संत नामदेव रथ और साइकिल यात्राने इतिहास बनाया : ज्ञानेश्वर माऊली नामदास
घुमाण ( पंजाब ) – भागवत धर्म प्रसारक समिती , पालखी सोहला पत्रकार संघ और नामदेव समाजोन्नती परिषदने सूर्यकांत भिसेजीके नेतृत्वमें निकाली संत शिरोमणी श्री नामदेवजी महाराज रथ और साइकिल यात्राने इतिहास बनाया l संत नामदेवजी 700 साल पहले पंढरपूरसे घुमाण पैदल आये थे l आज 700 साल बाद सूर्यकांत भिसेजीने 110 साइकिल यात्रीके साथ साइकिलपर आके एक नया इतिहास बनाया है l ये साइकिल यात्रा हर साल चलती रहे और विठ्ठल भगवान आप सभी को ये साइकिल यात्रा चलानेमें ताकद दे यही मेरी तमन्ना है ऐसा आशावाद संत नामदेवजी के 17 वे वंशज ज्ञानेश्वर माऊली नामदासजीने व्यक्त किया l संत शिरोमणि श्री नामदेव महाराज की 752वीं जयंती के अवसर पर श्री क्षेत्र पंढरपुर (महाराष्ट्र) से श्री क्षेत्र घुमन (पंजाब) के लिए रवाना हुई संत नामदेव महाराज रथ व साइकिल यात्रा आज घुमाण ( पंजाब ) मे पहुंची l श्री क्षेत्र पंढरपुर से श्री क्षेत्र घुमाण तक 2300 किलोमीटर साइकिल यात्रा का 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2022 के बीच आयोजन किया गया था । कार्तिक शु|| एकादशी संत नामदेव महाराज की 752 वीं जयंती, संत ज्ञानेश्वर माऊली की 725 वीं संजीवनी समाधि और गुरु नानकजी के जयंती अवसर पर इस यात्रा का आयोजन किया गया था l महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संत नामदेव महाराज के जन्मस्थान पंढरपुर में इस यात्रा उद्घाटन किया था l यात्रा का समापन पंजाब के महामहिम राज्यपाल श्री बनवारीलाल पुरोहित द्वारा चंडीगढ़ के राजभवन में 28 नवंबर को किया जाएगा। इस यात्राने महाराष्ट्र , गुजरात , राजस्थान और हरियाणा होकर पंजाब राज्यमें प्रवेश किया l पंजाबमें बुडलाडा , मोगा , अमृतसर होकर यह यात्रा शनिवार दि . 26 नवंबर को शाम 5 बजे घुमाण पहुची l घुमाण के नामदेव भक्तोने और संत नामदेव दरबार कमिटीने यात्रा का बडी धुमधामसे स्वागत किया और यात्रीयोंको लड्डु खिलाये l इस साइकिल यात्रा में लगभग 110 साइकिल यात्री शामिल हो गये थे l जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरपर साइकिल चलाई है और 50 वर्ष से अधिक आयु के साइकिल यात्री ने इसमे भाग लिया था । इसमें 10 महिलाएं थी । इस यात्रा के आयोजक और भागवत धर्म प्रसार समिति के संस्थापक प्रधान सूर्यकांत भिसे ने कहा कि राष्ट्रीयस्तरपर होने वाली यह पहली आध्यात्मिक यात्रा है और इस यात्रा के माध्यम से भागवत धर्म की शांति, समानता और भाईचारे के विचारों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा l संत नामदेवजीने महाराष्ट्र के साथ उत्तर भारतमें भागवत धर्म का प्रचार और प्रसार किया है l उनका वही शांती , समता और बंधूता का विचार का प्रचार , प्रसार करने ये यात्रा निकाली है lयात्रा स्वागत समयपर संत शिरोमणी गुरुनानक साहबके 16 वे वंशज बाबा सुखदेवसिंग बेदी , योगी निरंजननाथ , भागवत धर्म प्रसारक समितीके अध्यक्ष सूर्यकांत भिसे , सचिव ॲड विलास काटे , खजांची मनोज मांढरे , घुमाणके नामदेव दरबार कमिटीके अध्यक्ष तरसेमसिंग बावा , उपाध्यक्ष नरेंद्रकुमार बावा , सरचिटणीस सुखजिंदरसिंग , सरबजीतसिंग , मजिंदरसिंग , संतोषसिंग , सुखबीरसिंह , गुरुशरणसिंग , सतनामसिंग , सुनील गुरव , नामदेव समाजोन्नती परिषदके सचिव डॉ अजय फुटाणे , उपाध्यक्ष संजय नेवसकर , कॅप्टन आमसिध्द भिसे , चंद्रकला भिसे के साथ सभी सायकल यात्री और घुमाण के हजारो नामदेव भक्त उपस्थित थे l साइकिल यात्रा घुमाण पहुंचतेही ग्रामवासीयोंने बडी धुमधामसे रथ व साइकिल यात्रा का स्वागत किया l यात्रा संत नामदेव गुरुद्वारामें पहुंचतेही यात्राके अध्यक्ष सूर्यकांत भिसेजीने संत नामदेवजीकी चरण पादुका सीरपर लेकर नामदेव गुरुद्वारा आये l नामदेवजीकी समाधीस्थलपर पादुका भेट का कार्यक्रम संपन्न हुआ l उसके बाद आरती की गइ l सभी यात्रीयोंको महाप्रसाद दिया गया l

